No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

1500 साला ईद मिलादुन्नबी मौके पर क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रजा ख़ान ने पंद्रह करोड़ दूरूद शरीफ का नज़राना पेश किया  

No Slide Found In Slider.

बरेली।जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खा क़ादरी की सरपरस्ती व सदारत में मिलाद शरीफ़ की महफ़िल सजी जोकि यह महफ़िल आला हज़रत के ज़माने से चली आ रही जिसको हुज़ूर हुज़ूर हुज्जतुल इस्लाम और हुज़ूर मुफ़्ती ए आज़म से लेकर हुज़ूर ताजुश्शरिया ने इस महफ़िल को अपने घर में सजाया और अब इसको क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खा क़ादरी खुद मिलाद शरीफ़ की महफ़िल सजा रहे है | मिलाद शरीफ़ का प्रोग्राम बड़े ही शानदार और रूहानी माहौल में सम्पन्न हुआ।

जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मिया) प्रोग्राम का आगाज़ तिलावत-ए-क़ुरआन से हुआ, इसके बाद नात-ख़्वान-ए-कराम ने अपनी ख़ूबसूरत आवाज़ में नात-ए-रसूल पेश की, जिससे महफ़िल महक उठी। उलमा-ए-किराम ने अपनी तक़रीरों में सीरत-ए-रसूल  पर तक़रीर की और नबी ए पाक की सुन्नतों को अपनी ज़िन्दगी में अमल करने के लिए ज़ोर दिया। महफ़िल के आख़िर में क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती असजद रज़ा ख़ान ने क़ौमो मिल्लत व मुल्कभर में ख़ुशहाली की दुआ की गई । इस प्रोग्राम में बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत कर अपने महबूब नबी से मोहब्बत का इज़हार किया।

इस मौके पर सय्यद अज़ीमउददीन, सय्यद कैफ़ी, सय्यद शारिक बुखारी,सय्यद रिज़वान, अब्दुल सत्तार उर्फ मुन्ना मिया, मौलाना शम्स रज़ा अब्दुल्लाह रज़ा खां, मोइन खान, मुहम्मद रज़ा, बख्तियार खान, दानिश अजहरी, मुहम्मद रज़ा, फैज़ान अहमद रज़ा आदि मौजूद रहे l

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button