No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

उर्से रज़वी की तैयारियों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में अहम बैठक

No Slide Found In Slider.

बरेली। 107वें उर्से रज़वी की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस-प्रशासन के तमाम आला अधिकारी, नगर निगम, स्वास्थ्य, बिजली, यातायात विभाग सहित दरगाह शरीफ की ओर से प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा।

दरगाह प्रमुख हज़रत सुब्हानी मियां और सज्जादानशीन बदरुशरिया मुफ्ती अहसन मियां की ओर से हाजी जावेद खान ने प्रशासन का पिछले वर्षों के सहयोग के लिए आभार जताया और इस वर्ष की तैयारियों को लेकर बिंदुवार चर्चा की।

प्रमुख निर्देश और व्यवस्थाएं तय

  • दरगाह परिसर व उर्स क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश
  • पेयजल, वुज़ू टोटियां, सार्वजनिक शौचालय और स्वच्छता की व्यवस्था
  • नगर निगम को विशेष सफाई अभियान चलाने का आदेश
  • ट्रैफिक नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर ठोस कार्ययोजना
  • बिजली व स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे मुस्तैद रहने के निर्देश

डीएम अविनाश कुमार ने कहा कि “उर्से रज़वी एक अंतरराष्ट्रीय आयोजन है और लाखों जायरीनों की सहूलियत हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने सभी अधिकारियों को बीते वर्षों से बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

सुरक्षा और वालंटियरों की सहभागिता

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त सतर्कता बरती जाएगी। टीटीएस के रजाकार और शोभायात्रा कमेटी के वालंटियर्स पुलिस के साथ समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करेंगे।

19 अगस्त को निकलेगी गंगा महारानी शोभायात्रा

बैठक में तय किया गया कि उर्स के दूसरे दिन यानी 19 अगस्त को भव्य “गंगा महारानी शोभायात्रा” निकाली जाएगी। इसकी रूट प्लानिंग, सुरक्षा घेरा, और वॉलंटियर तैनाती पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में उठीं अहम बातें

बैठक का संचालन एडीएम सिटी ने किया। दरगाह की ओर से टीटीएस के औरंगज़ेब नूरी, शाहिद नूरी, परवेज़ नूरी, अजमल नूरी ने बहुमूल्य सुझाव दिए।
नासिर कुरैशी ने बताया कि बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, ट्रैफिक सीओ, नगर आयुक्त, स्वास्थ्य, शिक्षा, संचार और बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
दरगाह की ओर से ताहिर अल्वी, शान रज़ा और अन्य गणमान्य लोग भी बैठक में शामिल हुए

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button