नाबालिग से रेप के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, हवालात से लंगड़ाते हुए निकला

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरोपी लाइट मिस्त्री राशिद हवालात से लंगड़ाते हुए बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, राशिद ने आठ महीने पहले पड़ोस में रहने वाली नाबालिग किशोरी को बहाने से अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने इस घिनौने कृत्य का वीडियो बनाकर किशोरी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह बार-बार किशोरी का यौन शोषण करता रहा। डर और शर्मिंदगी के कारण किशोरी ने लंबे समय तक अपने परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी।
हाल ही में किशोरी को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। गुरुवार को चिकित्सक की सलाह पर अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें पता चला कि किशोरी छह महीने की गर्भवती है। इसके बाद किशोरी ने परिजनों को अपनी आपबीती सुनाई। परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज की और किशोरी को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया।
आरोपी राशिद शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और उसे हिरासत में लिया। वायरल वीडियो में राशिद के लंगड़ाते हुए हवालात से बाहर निकलने की तस्वीरों ने लोगों में आक्रोश बढ़ा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और किशोरी को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।