उत्तरप्रदेशबरेली
चनेहटी के पास नाले में मिला हलवाई का शव

बरेली। कैंट के गांव चनेहटी निवासी 50 वर्षीय नन्हे लाल लाल हलवाई का काम करते थे। परिवार वालों के मुताबिक नन्हे शराब पीने के आदी थे। रविवार रात वह शराब पीने के बाद घर से निकले और फिर वापस नहीं आए। परिवार वाले तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी बीच सोमवार सुबह चनेहटी के पास लोगों ने नाले में एक शव को पड़ा देखा। मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव निकलवाया तो उसकी शिनाख्त नन्हे के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम में उसकी पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।