No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

जर्जर सड़क बनी रिटायर्ड फौजी की मौत का कारण, दो दिन बाद नदी से मिला शव

No Slide Found In Slider.

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव निवासी सेना से रिटायर्ड फौजी प्रेमपाल सिंह की जान सड़क विभाग की लापरवाही ने ले ली। दो दिन तक लापता रहने के बाद मंगलवार सुबह उनका शव गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर नदी से बरामद हुआ। प्रेमपाल रविवार रात एक पारिवारिक समारोह से लौटते वक्त सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में गिर गए थे। बरसात और अंधेरे के कारण उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और वह बाइक समेत पानी में बह गए।

रात में रिश्तेदारी से लौट रहे थे प्रेमपाल सिंह

प्रेमपाल सिंह रविवार रात खुर्द गांव से समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। जैसे ही वे गोरा लोकनाथपुर गांव के पास पहुंचे, वहां की जर्जर एप्रोच रोड पर बड़ा गड्ढा नजर नहीं आया और बाइक समेत उसमें गिर गए। बाइक, मोबाइल और चप्पल घटनास्थल पर मिल गई, लेकिन प्रेमपाल सिंह लापता हो गए।

SDRF, सेना और गोताखोरों ने चलाया तलाशी अभियान

परिजनों द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस, SDRF और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। सोमवार को सेना की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर खोजबीन की। लगातार दो दिन सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद मंगलवार सुबह शव नदी में बहता हुआ करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मिला।

 ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बोले– “मौत का जिम्मेदार है PWD”

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एप्रोच रोड की हालत कई महीनों से खराब है। बारिश में गड्ढे में पानी भर जाता है, जिससे रात के समय यह और भी खतरनाक हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग और प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। अब लोगों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ FIR और कार्रवाई की मांग की है।

गांव में पसरा मातम, परिवार बेसुध

प्रेमपाल सिंह के शव की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पत्नी, बेटे और अन्य परिजन सदमे में हैं। पूरे गांव में सैन्य सम्मान से जुड़े इस जवान की दर्दनाक मौत को लेकर भारी दुख और आक्रोश है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button