उत्तरप्रदेशबरेली
बरेली में फांसी लगाकर युवती ने दी जान,परिवार में।मचा कोहराम

बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के पटरी गांव निवासी 18 वर्षीय क्रांति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।क्रांति के दादा रामस्वरूप ने बताया कि वह बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में मिनी बायपास के पास स्थित एक गोदाम में चौकीदारी की नौकरी करते हैं और पास ही किराए के मकान में रहते हैं। मंगलवार शाम सभी परिजन अपने-अपने काम पर थे। इसी दौरान क्रांति ने कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी।
जब परिजन घर लौटे तो घटना का पता चला। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की जानकारी गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि क्रांति पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।