मजरा गुलनगला के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी, बदहाल सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी

बरेली। ग्राम पंचायत खाता के मजरा गुलनगला के ग्रामीणों ने गांव की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर सफाई कर्मचारी और पंचायत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी राधा कृष्ण ने अपनी जगह प्राइवेट व्यक्ति धर्मेंद्र को सफाई करने के लिए लगा रखा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसे लगभग 15 सालों से इसी ग्राम पंचायत में विभाग की मिली भगत से जमा बैठा है और अपनी मनमानी कर रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार ब्लॉक पर की, लेकिन केाई आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
सूत्रों के अनुसार यह ड्यूटी पर कभी नहीं रहता है। गांव में जगह-जगह गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। इस वजह से ग्रामीणों में पंचायत विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। प्रदर्शन और नारेबाजी करने वालो में राजपाल सिंह, डंपी सिंह, महेंद्र पाल सिंह, रेनु देवी, आशा देवी, राजकुमारी, सोनम देवी, शारदा देवी, शिवला देवी, सुधा देवी और खुशबू सहित कई लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर एक सप्ताह के अंदर इस सफाई कर्मचारी का तबादला नहीं किया गया और सफाई व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो वह ब्लॉक में आकर प्रदर्शन और नारेबाजी करेंगे।






