No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

गाड़ी हटाने को कहा तो अस्पताल मैनेजर पर हमला, 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

No Slide Found In Slider.

बरेली: शहर के एक निजी अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल के मैनेजर पर शराब पी रहे युवकों ने हमला कर दिया। मामला भोला नाथ ओमेगा अस्पताल का है, जहां के मैनेजर रोहित पटेल ने तीन नामजद समेत कुल दस लोगों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में एफआईआर दर्ज कराई है।

रोहित पटेल के मुताबिक, अस्पताल की खाली पड़ी जगह में वे अपनी कार पार्क करते हैं। बुधवार शाम जब वह अपनी कार लेकर घर लौट रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि अंकुश सिंह, सचिन और पुष्कर श्रीवास्तव सहित कुछ लोग वहीं शराब पी रहे थे। रोहित ने उन्हें गाड़ी के रास्ते से हटने को कहा, जिस पर विवाद हो गया और आरोप है कि युवकों ने उन पर हमला कर दिया।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीन आरोपियों के नाम एफआईआर में स्पष्ट रूप से दर्ज किए गए हैं, जबकि अन्य सात अज्ञात बताए जा रहे हैं।

शहर में बढ़ते अपराधों पर सवाल, कानून व्यवस्था पर फिर बहस

प्रदेश में योगी सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया गया है, लेकिन बरेली सहित कई जिलों में शराबियों का उत्पात, सड़क पर झगड़े और गोलियों की गूंज जैसे मामले सामने आ रहे हैं।

शहर से लेकर देहात तक अपराध का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है, जिससे आम लोगों में चिंता का माहौल है। जनता की अपेक्षा है कि पुलिस और प्रशासन सख्त कार्रवाई कर ऐसे तत्वों पर लगाम लगाए।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button