बरेली: भीषण गर्मी में सिविल डिफेंस ने जिला अस्पताल में शुरू किया शर्बत वितरण, मरीजों और तीमारदारों को मिली राहत

बरेली। भीषण गर्मी और लू के बीच बरेली में सिविल डिफेंस ने मानवता की मिसाल पेश की है। नागरिक सुरक्षा उपनियंत्रक राकेश मिश्र की प्रेरणा से जिला अस्पताल परिसर में सोमवार को साप्ताहिक शर्बत वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह अभियान शनिवार तक प्रतिदिन चलेगा, जिसका उद्देश्य मरीजों और उनके तीमारदारों को गर्मी से राहत दिलाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ ने रिबन काटकर किया।
सिविल डिफेंस की नेक पहल
जिला अस्पताल में गर्मी से बेहाल मरीजों और उनके परिजनों के लिए यह पहल किसी वरदान से कम नहीं है। सिविल डिफेंस की टीम ने अस्पताल परिसर में शर्बत वितरण का स्टॉल लगाया, जहां आने-जाने वालों को ठंडा और ताजगी भरा शर्बत पिलाया गया। इस पहल से न केवल मरीजों को राहत मिली, बल्कि तीमारदारों ने भी सिविल डिफेंस की इस सेवा भावना की जमकर सराहना की।
इन लोगों ने निभाई अहम भूमिका
कार्यक्रम में अलखनाथ प्रभाग के डिविजनल वार्डन अंजय कुमार अग्रवाल, डिविजनल वार्डन आरक्षित शिवलेश पाण्डेय, स्टाफ ऑफिसर गीता शर्मा, आई.सी.ओ. नीतू द्विवेदी, पोस्ट वार्डन आरक्षित पवन कालरा, सैक्टर वार्डन अमित आनंद, वीनू गोस्वामी, शंकर शर्मा, सिविल लाइन प्रभाग से श्याम कृष्ण, सुनील यादव, ओम प्रकाश, और बारादरी प्रभाग से आई.सी.ओ. बृजेश पाण्डेय, पोस्ट वार्डन जगतपुर बृजेश कुमार, पोस्ट वार्डन आजम नगर सिकन्दर ए आजम, सैक्टर वार्डन मोहम्मद अहमद, मो. साजिद, मो. अय्यूब, सुप्रिया अग्रवाल, पोस्ट वार्डन कालीबाड़ी विकास अग्रवाल, डिप्टी पोस्ट वार्डन महेश कुमार, सैक्टर वार्डन तृप्ति गुप्ता, मो. मुरशद, शिवम शर्मा, रेनू शर्मा और कंचन सक्रिय रूप से शामिल रहे।
सामाजिक सरोकार का उदाहरण
यह शर्बत वितरण अभियान सिविल डिफेंस की सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव को दर्शाता है। गर्मी के इस मौसम में ऐसी पहल न केवल लोगों को राहत प्रदान करती है, बल्कि समाज में एकता और सहयोग का संदेश भी देती है। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे अन्य संगठनों के लिए प्रेरणा बताया।
सिविल डिफेंस की टीम ने बताया कि यह अभियान पूरे सप्ताह चलेगा, और जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखने की योजना है।
यह पहल न सिर्फ गर्मी से राहत दिलाने का एक जरिया बनी, बल्कि सिविल डिफेंस के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभा रही है।






