साली को लेकर जीजा फरार…जीजा की बहन को लेकर साला फरार जाने क्या मामला…

बरेली। नवाबगंज में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक युवक अपनी पत्नी को छोड़कर साली के साथ भाग गया जिसके जवाब में साला उसकी बहन को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों को बरामद किया। बाद में दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। इस घटना की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।
देवरानिया थाना क्षेत्र के कमालूपुर गांव के युवक की शादी छह साल पहले नवाबगंज इलाके की युवती से हुई थी। दो बच्चे भी हैं। मगर, शादीशुदा जिंदगी के बीच युवक का दिल अपनी साली पर आ गया। उधर, युवक की बहन और उसके साले के बीच भी दिल का रिश्ता पनपने लगा। 23 अगस्त को युवक अपनी साली को भगा ले गया।
घर वाले सकते में ही थे कि अगले ही दिन युवक का साला भी जीजा की बहन को लेकर चुपचाप भाग गया। इससे पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने पहले घरवालों को सुनाया, लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो थाने का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए युवक और उसके साले को पकड़ लिया और दोनों युवतियों को भी बरामद कर लिया, लेकिन थाने में पहुंचते ही मामला पलट गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हुए और आखिरकार समझौते की टेबल पर बैठ गए।
कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला खत्म कर दिया है और किसी कानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की।






