चोरी की बाइक और नाजायज चाकू के साथ युवक गिरफ्तार

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने देर शाम चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी की स्प्लेंडर बाइक और एक नाजायज चाकू बरामद किया गया है। युवक चोरी की बाइक को बेचने के लिए हाईवे की ओर ले जा रहा था।
पुलिस टीम में शामिल दरोगा मनीष भारद्वाज, हेड कांस्टेबल साबिर अली और पुष्पेंद्र राणा संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग के तहत हरुनगला पुल पर ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने टॉर्च की रोशनी डालकर युवक को रोकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगा।
पुलिस ने पीछा कर मौके पर ही युवक को धर दबोचा।
पूछताछ में चोरी का किया खुलासा
पकड़े गए युवक ने अपना नाम राहुल कुमार पुत्र स्व. मुन्नालाल, निवासी मढ़िनाथ सिठौरा, थाना सुभाषनगर बताया। जब बाइक के चेसिस नंबर को मोबाइल ऐप पर चेक किया गया तो वह UP25AD5182 नंबर की निकली, जो नरेंद्र कुमार पुत्र नरोत्तम सिंह, फालूनगंज, कालीबाड़ी के नाम पर पंजीकृत पाई गई। राहुल ने पुलिस को बताया कि उसने यह बाइक 21 अगस्त को शमशान भूमि से चोरी की थी और बेचने की फिराक में हाईवे की तरफ जा रहा था। तलाशी में राहुल की बाइक से एक नाजायज चाकू भी बरामद हुआ, जिसकी लंबाई 17 अंगुल (फल 8 अंगुल, हैंडल 9 अंगुल) थी। चाकू पर पीली धातु का खटका लगा था। राहुल चाकू का कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका और माफी मांगने लगा।
तीन धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ धारा 303(2)/317(5) BNS और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तारी और बरामदगी की ई-साक्ष्य एप से वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।