फायरिंग मामले में सीएम योगी ने दिशा पाटनी के पिता से की बात, कहा – “परिवार की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी”

बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार देर रात दिशा पाटनी के पिता जगदीश चंद्र पाटनी से फोन पर बात की और उन्हें परिवार की सुरक्षा और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
जगदीश पाटनी ने वीडियो बयान जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी ली और कहा कि, “उत्तर प्रदेश सरकार आपके साथ है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने दी जाएगी।”
मुंबई में दिशा की सुरक्षा भी बढ़ेगी
बताया गया कि दिशा पाटनी सोमवार को विदेश से मुंबई लौट आईं, और अब वहां भी उनकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने इस मामले में मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस से संपर्क किया है और दिशा की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी साझा की है। मुंबई पुलिस अब दिशा पाटनी की पर्सनल सिक्योरिटी कवर बढ़ाने की तैयारी कर रही है।
“पाताल से भी निकाल लाएंगे आरोपी” – सीएम के OSD का बयान
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी राजभूषण सिंह ने भी जगदीश पाटनी से फोन पर बात की थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि“आरोपी चाहे जहां भी छिपे हों, पुलिस उन्हें पाताल से भी खोज निकालेगी। आपके परिवार की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।”
दो दिन तक लगातार हुई थी फायरिंग, सोशल मीडिया पर ली थी जिम्मेदारी
घटना 12 सितंबर को तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है, जब बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग कर दी। यह हमला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।
हैरानी की बात यह रही कि इस फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ के नाम से जुड़े एक ग्रुप ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ली, हालांकि मामला तूल पकड़ने पर पोस्ट और अकाउंट दोनों डिलीट कर दिए गए। जांच में सामने आया कि संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट पुर्तगाल की एक आईडी से संचालित किया जा रहा था, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो गया है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना से एक दिन पहले 11 सितंबर को भी सुबह साढ़े चार बजे के करीब इसी प्रकार की फायरिंग की गई थी, लेकिन स्पष्ट जानकारी न मिलने के कारण उसे गंभीरता से नहीं लिया गया था।
कड़ी सुरक्षा और तेज़ जांच जारी
घटना के बाद बरेली पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पाटनी परिवार के आवास के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है, और साइबर सेल व खुफिया इकाइयों की टीम सोशल मीडिया से जुड़े सुरागों की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी व गोपनीय स्तर पर जांच जारी है।