No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

बरेली बवाल : मुफ्ती सलमान अजहरी भी रडार पर, पुलिस कस्टडी में बच्चे की मौत की अफवाह फैलाने का आरोप

No Slide Found In Slider.

बरेली। शहर में पथराव के बाद फायरिंग कराने वाले मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा के बाद अब इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती सलमान अजहरी भी पुलिस की रडार पर हैं। आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पुलिस कस्टडी में बच्चे की मौत और उसके बाद कर्फ्यू व इंटरनेट बंद होने की झूठी अफवाहें फैलाई। इससे शहर में अफरा-तफरी का माहौल बना। पुलिस ने अफवाह का खंडन करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि न तो किसी नाबालिग की कस्टडी में मौत हुई है और न ही कहीं कर्फ्यू लगाया गया है। इंटरनेट सेवाएं भी अब पूरी तरह सामान्य हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ध्यान रहे कि मुफ्ती सलमान अजहरी मुंबई के इस्लामिक स्कॉलर हैं और जामिया रियाजुल जन्नाह व अल अमन एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक हैं। अजहरी ने मिस्र से पढ़ाई की है और धार्मिक तथा सामाजिक मंचों पर सक्रिय रहते हैं।

हालांकि, वह कई बार विवादों में भी घिर चुके हैं। इस साल फरवरी में गुजरात पुलिस ने उन्हें जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हाल ही में वे बरेली आए और आला हजरत के उर्स में शामिल हुए थे। एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ किया है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button