चलती ट्रेन से उड़े लाखों के नोट, फरीदपुर में मची लूट की होड़ वायरल वीडियो से फैली सनसनी

बरेली/फरीदपुर। मंगलवार रात फरीदपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती ट्रेन से अचानक हवा में लाखों रुपये के नोट उड़ाए गए। यह घटना फरीदपुर के लाइन पार क्षेत्र में स्थित मठिया मंदिर के पास की है, जहां लखनऊ से बरेली जा रही ट्रेन से एक व्यक्ति ने खिड़की से थैले भरकर सौ और पांच सौ के नोट हवा में उड़ा दिए।
जैसे ही नोट हवा में उड़ते हुए जमीन पर गिरने लगे, रेलवे ट्रैक के पास मौजूद लोग चौंक गए। फिर देखते ही देखते ट्रैक पर “नोटों की लूट” मच गई। हर कोई दौड़कर नोट बटोरने लगा। इस दौरान कुछ लोगों ने इस हैरतअंगेज़ दृश्य का वीडियो भी बना लिया, जो रातों-रात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा नोट थे असली!
घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों का दावा है कि नोट पूरी तरह असली थे। उन्होंने बताया कि एक यात्री ने बड़े थैले से गड्डियां निकालकर एक-एक करके खिड़की से फेंकीं। अंधेरा होने के बावजूद कई लोगों ने दर्जनों नोट बटोरे और इसका वीडियो भी बनाया, जो अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस भी हैरान, जांच शुरू
फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को अब तक कोई ठोस सूचना नहीं मिली है। हालांकि स्थानीय लोगों से कई कॉल जरूर आए हैं। उन्होंने कहा, “हम घटना की जांच कर रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नोट असली थे या किसी धोखाधड़ी का हिस्सा। ट्रेन से नोट उड़ाने वाला व्यक्ति कौन था, उसकी पहचान भी रहस्य बनी हुई है।”
वायरल वीडियो ने बढ़ाया रहस्य
वायरल हो रहे वीडियो में दर्जनों लोग रेलवे ट्रैक पर नोट बटोरते हुए देखे जा सकते हैं। कुछ लोग मोबाइल की फ्लैशलाइट से नोट खोजते नजर आते हैं, जबकि कुछ लोग गड्डियों को संभालते हुए वीडियो में दिख रहे हैं।
कहीं काले धन को ठिकाने लगाने की साज़िश तो नहीं?
मामले को लेकर अब कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोग इसे काले धन को ठिकाने लगाने की कोशिश मान रहे हैं, तो कुछ इसे मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति की करतूत बता रहे हैं।
क्या कहती है रेलवे पुलिस?
आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) ने भी घटना की पुष्टि नहीं की है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों में हलचल मच गई है। रेलवे स्टेशन और ट्रैक पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह घटना जितनी सनसनीखेज है, उतना ही गहरा है इसका रहस्य। ट्रेन से नोटों की बरसात कोई आम बात नहीं या तो कोई बड़ी साज़िश है, या कोई ऐसा राज़, जो जल्द सामने आएगा। पुलिस और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर अब पूरे जिले की नजर है।