No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

हाफिजगंज के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार

लूटी गई बाइक व अवैध असलहे बरामद, शातिर अपराधी पर दर्ज हैं 15 मुकदमे

No Slide Found In Slider.

बरेली। हाफिजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका एक साथी दबोच लिया गया। तीसरा बदमाश अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, कारतूस और लूटी गई बाइक बरामद की है।

बाइक और मोबाइल लूट के मामले में थी तलाश

12 जून को गांव जासपुर निवासी श्यामाचरण ने थाना हाफिजगंज में तहरीर दी थी कि उसका नाती जितिन बाइक चलाना सीख रहा था, तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसका Samsung मोबाइल और बाइक (UP25DW4828) लूट ली। पुलिस ने इस मामले में धारा 309(6) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

मुखबिर की सूचना पर जंगल में घेराबंदी

20 जून की रात करीब 11:35 बजे पुलिस को सूचना मिली कि लूट की घटना में शामिल तीन बदमाश गुलड़िया महीपत के जंगल के रास्ते से बाइक से गुजरने वाले हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि एक अन्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। तीसरा बदमाश भाग निकला।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

1. प्रमोद उर्फ पकौड़ी पुत्र प्रताप निवासी पूरनपुर, थाना बिथरी चैनपुर — गोली लगने से घायल

2. सन्नी कुमार पुत्र वीरपाल निवासी पूरनपुर, थाना बिथरी चैनपुर — गिरफ्तार

3. प्रशांत पटेल पुत्र सतीश कुमार निवासी पूरनपुर — फरार

शातिर अपराधी है पकौड़ी, दर्ज हैं 15 संगीन मुकदमे

 

घायल बदमाश प्रमोद उर्फ पकौड़ी पर लूट, हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट जैसी 15 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह बिथरी चैनपुर, इज्जतनगर, प्रेमनगर और बारादरी थानों से वांछित रह चुका है। फरार बदमाश प्रशांत पटेल पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

मौके से बरामद हुआ हथियार व बाइक

 

01 तमंचा .315 बोर (नाल में फंसा खोखा कारतूस सहित)

01 जिन्दा कारतूस .315 बोर

01 तमंचा 12 बोर

01 जिन्दा कारतूस 12 बोर

लूटी गई स्प्लेंडर बाइक (UP25DW4828)

घायल बदमाश को सीएचसी नवाबगंज भेजा गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया नया मुकदमा

मुठभेड़ और बरामदगी के आधार पर मुकदमा संख्या 268/2025, धारा 109 बीएनएस और 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अलग से केस दर्ज किया गया है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।

संयुक्त टीम की कार्रवाई सराहनीय

इस मुठभेड़ को अंजाम देने में हाफिजगंज पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस यूनिट की अहम भूमिका रही।

टीम में शामिल रहे: प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार,प्रभारी एसओजी व टीम,प्रभारी सर्विलांस व टीम निरीक्षक अपराध राजबली सिंह,उप निरीक्षक वैभव गुप्ता, दीपक वर्मा, नितेश चौधरी,हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, अरविंद कुमार,कांस्टेबल विमल, अंकित तोमर, विनीत, सरताज अली, बॉबी कुमार, मोहित कुमार।

फरार आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने फरार अभियुक्त प्रशांत पटेल की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं। कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button