रूहेलखंड विश्वविद्यालय और राजकीय महिला महाविद्यालय के बीच सांस्कृतिक समझौता

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र और वी.आर.ए.एल. राजकीय महिला महाविद्यालय, बरेली के संगीत विभाग के बीच मंगलवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षरित किया गया। यह समझौता सांस्कृतिक आदान-प्रदान, प्रशिक्षण, शोध, और सामूहिक प्रतिभागिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
यह MoU माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कुलपति ने इस मौके पर कहा,
“वीरांगना रानी अवंतीबाई जी के नाम से जुड़ी यह साझेदारी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के सांस्कृतिक विकास को एक नई दिशा देगी। यह समझौता छात्रों में रचनात्मकता, सहयोग और सामाजिक चेतना को सुदृढ़ करेगा।”
क्या होगा समझौते का लाभ?
विश्वविद्यालय और महाविद्यालय मिलकर कल्चरल क्लब की गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे। विद्यार्थियों को संगीत, नाटक, नृत्य, योग जैसी कलाओं का प्रशिक्षण व अभ्यास सत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की तैयारी, सामाजिक सहभागिता, शोध कार्य, संगोष्ठियाँ, और आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्टूडेंट एक्सचेंज और फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत पारस्परिक संवाद और प्रशिक्षण को प्रोत्साहन मिलेगा। छात्रों के लिए समय-समय पर ओरिएंटेशन क्लासेस आयोजित की जाएंगी जिससे उनका मानसिक विकास और आत्मबल दोनों बढ़ेगा।
कुलपति प्रो. के.पी. सिंह का वक्तव्य:
“रानी अवंतीबाई केवल एक ऐतिहासिक योद्धा नहीं थीं, बल्कि वे महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व की प्रतीक थीं। यह साझेदारी शिक्षा, शोध और नवाचार की दिशा में एक प्रेरणादायक अध्याय सिद्ध होगी।”
समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले प्रतिनिधि:
विश्वविद्यालय की ओर से: श्री संजीव कुमार सिंह, कुलसचिव
महाविद्यालय की ओर से: प्रो. संध्या रानी शाक्य, प्राचार्य एवं उच्च शिक्षा अधिकारी
विशिष्ट उपस्थिति:
डॉ. ज्योति पांडेय (सांस्कृतिक समन्वयक),प्रो. पी.बी. सिंह (अधिष्ठाता, छात्र कल्याण), प्रो. रविंद्र कुमार सिंह (मुख्य नियंता), डॉ. रोहिताश सिंह, प्रो. तूलिका सक्सेना, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. दीपा अग्रवाल, डॉ. अमित सिंह (मीडिया प्रभारी), डॉ. सौरभ वर्मा, डॉ. अतुल कटियार, डॉ. रीना पंत, डॉ. इंदरप्रीत कौर, डॉ. कौशल सक्सेना, श्री तपन वर्मा आदि गणमान्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।