विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक खंड की पांच सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी
चुनाव में भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त और सपा के शिवप्रताप के बीच टक्कर

विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक खंड की पांच सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से गोरखपुर, बरेली, झांसी और कानपुर में चल रही है। 3 फरवरी की देर रात तक परिणाम मिल जाएंगे। पांच सीटों पर कुल 63 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। 30 जनवरी को हुए बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह से जारी है। चुनाव में भाजपा के जयपाल सिंह व्यस्त और सपा के शिवप्रताप के बीच टक्कर मानी जा रही है। मतगणना बरेली-रामपुर रोड स्थित परसाखेड़ा में वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में की जा रही है। मतगणना स्थल के पास प्रत्याशियों के समर्थक आपस मे तरह-तरह की चर्चा में करते नजर आ रहे हैं मतपेटियों से मतपत्रों को निकालकर 50-50 की गड्डियों में रखा जा रहा है। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार और डीएम शिवाकांत दीवेदी एसएसपी अखिलेश चौरसिया मतगणना स्थल पर मौजूद रहकर कार्य पर निगाह रखे हैं। वोटों को गिनने के लिए 14 टेबल लगाई गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली