No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेश

बस्ती यूपी कोरोना के कर्मवीरो का कपड़ा वाला सम्मान

भाजपा नेता रिंकू दुबे

No Slide Found In Slider.

बस्ती यूपी
कोरोना के कर्मवीरो का कपड़ा वाला सम्मान-भाजपा नेता रिंकू दुबे

कोरोना के कहर के बाद पूरे देश में कोरोना की लड़ाई लड़ रहे कर्मवीरो का आम लोग सम्मान कर रहे है, इसी क्रम में बस्ती में भी कोरोना कि लड़ाई में शामिल सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया, लोगों ने सफाई करने वाले कर्मचारियों को नए कपड़े सौंप कर उनका सम्मान किया, रोज सुबह से लेकर शाम तक गांव गांव साफ सफाई में शामिल कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बगैर अपना धर्म निभा रहे है, जिसे देखकर अब आम लोग भी इन सफार्इ कर्मियों की मेहनत को देखकर उनका सम्मान करने लगे है
समाजसेवी रिंकू दुबे ने सफाई कर्मचारियों को बुलाकर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अंग वस्त्र दिए, महिला सफाई कर्मी को साड़ी तो पुरुष को नए कपड़े देकर उन पर फूलों की बारिश की। सम्मान पाकर अब कोरोना की लड़ाई में शामिल सफार्इ कर्मी जोश से भरे हुए है और कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में जी जान लगा दिया है, गौरतलब है कि पहले कुछ सफार्इ कर्मी कभी भी गांव में नजर तक नहीं आते थे लेकिन दुख की इस घड़ी में अब यही सफार्इ कर्मचारी अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभा रहे
संवाददाता-दिलीप पांडेय बस्ती यूपी

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button