नवाबगंज न्यूज. घटना नवाबगंज के पास ग्राम की है जब एक बंदर 11000 के वी की लाइन से टकरा जाने के कारण उसकी मौत हो गई नवाबगंज के गांव ग्रेम में 11000 वोल्टेज की लाइन गांव के ही कुंवर सेन गंगवार, हरीश कुमार और रामचंद्र फौजी के घर के ऊपर से होकर जा रही है। लगभग 3:00 बजे एक बंदर हरीश कुमार की छत पर लाइन की चपेट में आ गया और उसे इतना भयानक करंट लगा और बंदर के शरीर से आग की तेज लपटें उठने लगी और उसने मौके पर ही प्राण त्याग दिये। गांव के अंतरिक्ष पटेल ने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन बंद करवाई और मृत वानर को लाइनमैन निरंजन और ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा गया। गाँव वालों ने इस घटना के बाद बिजली विभाग से अपनी नाराजगी जाहिर की भविष्य में किसी इंसानी जान की हानि न हो इस लिए गाँव वालों की मांग है कि इन तारों को रिहायसी इलाकों से दूर हटाया जाए ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। रिपोर्टर. विवेक शर्मा नवाबगंज।