बीड़ी के इनकार पर कत्ल! लोडर चालक की सीने पर किए गए फावड़े से वार

बरेली में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बीड़ी न देने पर एक लोडर चालक की फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। घटना का पूरी तरह CCTV फुटेज में कैद होना पुलिस जांच में मददगार साबित हुआ।
बीड़ी को लेकर कहासुनी, फिर मौत का वार
अब्दुल हमीद, जो कि बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम करता था, सोमवार रात अपने लोडर के पास खड़ा था। तभी शहरोज नाम का एक युवक वहां आया और बीड़ी मांगी। हमीद ने इनकार किया, जिससे गुस्से में आकर शहरोज ने लोडर पर रखा फावड़ा उठाया और हमीद के सीने पर लगातार वार कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमीद की चीख सुनकर उसका बेटा नदीम दौड़ता हुआ मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक हमीद दम तोड़ चुके थे।
बेटे ने की पकड़ने की कोशिश, लेकिन आरोपी फरार
नदीम ने हत्या के बाद आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन शहरोज उसे धक्का देकर फरार हो गया। इसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मैंने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। आरोपी शहरोज को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ जारी है।”