कृष्ण जन्माष्टमी पर हिंदू युवा वाहिनी भारत ने की गौ पूजा, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया गौशाला निरीक्षण

बरेली। विकासखंड बिथरी चैनपुर की ग्राम पंचायत लहिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी भारत के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने परंपरागत रूप से गाय की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य गौ संरक्षण रहा.ग्राम पंचायत स्थित गौशाला में हुए इस कार्यक्रम में एसडीएम बरेली एवं खंड विकास अधिकारी बिथरी चैनपुर ने भी पहुंचकर निरीक्षण किया और गौशाला की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। अधिकारियों ने कहा कि गौवंश हमारी संस्कृति और कृषि दोनों के लिए महत्वपूर्ण है, ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाते हैं।हिंदू युवा वाहिनी भारत के जिला अध्यक्ष (आंवला) हरेन्द्र सिंह पटेल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर गाय का माल्यार्पण किया और फलाहार वितरित कराया। इस दौरान संगठन की ओर से उपस्थित जनसमूह को गौ सेवा के महत्व और संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बरेली अजय पटेल, जिला प्रभारी मयंक गंगवार, ग्राम प्रधान लहिया प्रेमपाल यादव, भाजपा नेता दीनदयाल राठौर, गौ सेवक रुद्रांश पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। माहौल भक्ति, श्रद्धा और उत्साह से सराबोर दिखाई दिया।






