गिरवी के बहाने सोने की चैन हड़पी, घटिया हार थमाकर दी जान से मारने की धमकी

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र में धोखाधड़ी और धमकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रीन पार्क निवासी विशाल ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया और तीन लोगों पर सोने की चैन और रुपये हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया।
गिरवी रखवाने के बहाने खेली ठगी
पीड़ित विशाल के मुताबिक, उसका परिचित जोएब पुत्र सैयद गुलफाम निवासी सैलानी और उसका दोस्त राहिल 11 दिसम्बर 2023 को उसकी 27.160 ग्राम सोने की चैन को गिरवी रखवाने के बहाने बमनपुरी निवासी सुनार सुरेन्द्र रस्तोगी के पास ले गए। चैन 90,000 रुपये में गिरवी रखी गई।
चैन गलवाकर किया खेल
जनवरी 2025 में जब विशाल चैन छुड़ाने पहुँचा तो सुनार ने बताया कि जोएब और राहिल पहले ही 90,000 रुपये देकर चैन गलवा चुके हैं।
घटिया हार थमाया, रुपये भी हड़पे
विशाल ने जब आपत्ति जताई कि चैन उसके नाम से गिरवी रखी थी, तब सुरेन्द्र रस्तोगी ने उससे 1.70 लाख रुपये और वसूले लेकिन चैन लौटाने के बजाय उसी वजन का घटिया सोने का हार पकड़ा दिया।
धमकी और गाली-गलौज
पीड़ित का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
थाना नहीं सुन रहा, अब एसएसपी की शरण
विशाल का कहना है कि उसने इस मामले की शिकायत थाना बारादरी में की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब वह एसएसपी कार्यालय पहुँचा है और न्याय की गुहार लगाई है।