सीएम योगी का बरेली दौरा संभव: 6 अगस्त को दे सकते हैं 500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अगस्त को नाथ नगरी बरेली का दौरा कर सकते हैं। उनके संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ चुका है। सीएम इस दौरे में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ नगर निगम, स्मार्ट सिटी, बीडीए और अन्य विभागों की करीब 500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर सकते हैं।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सीएम का कार्यक्रम छह अगस्त को प्रस्तावित है। इसे लेकर अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। संबंधित विभागों को अपनी-अपनी परियोजनाओं की विस्तृत सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन परियोजनाओं का हो सकता है लोकार्पण/शिलान्यास:
स्मार्ट सिटी योजना के तहत अर्बन हाट
बीडीए का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
रामायण वाटिका और अन्य सौंदर्यीकरण कार्य
नगर निगम की जल, सीवर व सड़कों से जुड़ी योजनाएं
सीएम का दौरा तय होते ही जिला प्रशासन, नगर निगम, बीडीए और अन्य विभागों की बैठकों का दौर तेज हो गया है। सुरक्षा से लेकर मंच व्यवस्था तक की तैयारियों पर नजर रखी जा रही है।