बरेली की मंडी में ‘राजू कुरैशी’ का खुला आतंक!

बरेली। कुतुबखाना सब्ज़ी मंडी, जहां हर दिन हजारों लोग रोज़ी-रोटी की तलाश में आते हैं, अब एक दबंग के आतंक से सहमी हुई है। राजू कुरैशी नामक युवक ने खुलेआम 100 रुपये की रंगदारी मांगी और मना करने पर गरीब सब्ज़ी विक्रेता का ठेला पलटकर, लोहे की रॉड से उसका सिर फोड़ दिया।
वारदात दिन-दहाड़े हुई और लोग तमाशबीन बने रहे। सवाल उठ रहा है – क्या मंडी में अब गुंडों का कानून चलेगा और पुलिस मूकदर्शक बनी रहेगी?
खून से सनी सब्ज़ी, टूटी उम्मीदें और कानून की चुप्पी
पीड़ित इरशाद पुत्र इरफान कुरैशी, निवासी गली नंबर 3, कुमार टॉकीज के पीछे (थाना कोतवाली), रोज़ ठेला लगाकर सब्ज़ी बेचते हैं। शुक्रवार को राजू कुरैशी (पुत्र रहीत अहमद, मोहल्ला आज़म नगर) ने उनसे जबरन 100 रुपये की वसूली करनी चाही। मना करने पर आरोपी ने ठेले पर हमला कर सब्ज़ी फेंक दी और लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया।
घायल इरशाद लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचा और मंडी में हड़कंप मच गया।
पीड़ित इरशाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी ने धमकी दी –“मंडी में धंधा करना है तो हफ्ता देना पड़ेगा, वरना चालान, मुकदमा और जेल तय है। पुलिस मेरी जेब में है।”
यह सिर्फ रंगदारी नहीं, एक सुनियोजित ‘हफ्ता रैकेट’ का संकेत है, जिसमें पुलिस की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
“अगर आज इरशाद पिटा है तो कल हममें से कोई और होगा। पुलिस मूकदर्शक बनी रही तो व्यापारी खुद मोर्चा खोलेंगे।”
व्यापारियों ने ऐलान किया कि यदि आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।