बरेली बवाल : इस्लामिया के पास लूटी थी सिपाही से एंटी रायन गन, दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

बरेली। शहर में तौकीर के प्रदर्शन के आह्वान के दौरान उपद्रव करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को मुठभेड़ के बाद पुलिस की एंटी रायन गन छीनने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगी है।
बीते शुक्रवार इस्लामिया के पास हुए बवाल के दौरान उपद्रवियों ने एक सिपाही की सरकारी एंटी रायट गन छीन ली थी। गंभीर धाराओं में मुकदमा कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था। बुधवार को थाना सीबीगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान बण्डिया नहर हाइवे पुलिया के पास बाइस सवार बदमाशों को रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। लिहाजा पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।
जिसमें इदरीश निवासी इस्लामनगर पंखाखेडा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर को दाहिने पैर और इकबाल निवासी गढ़ी उमौरा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर को बाएं पैर में गोली लगी। घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल भेजा गया। इदरीस और इकबाल दोनों पर पहले से अलग-अलग जनपदों के थानों में दर्जनों गंभीर मुकदमें दर्ज हैं।