बटलर प्लाजा पर अचानक छापा, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से मचा हड़कंप

बरेली। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और आमजन को राहत पहुंचाने के मकसद से नगर निगम की टीम ने शनिवार को बटलर प्लाजा मार्केट के सामने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अचानक शुरू हुई कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया और कई दुकानदार मौके से भागते नजर आए।
सड़क को किया खाली
अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने सड़क पर लगे फंड, ठेले और अवैध निर्माणों को हटाकर मार्ग को पूरी तरह से खाली कराया। स्थानीय लोग और दुकानदार इस अचानक कार्रवाई को देखकर सकते में रह गए।
नगर निगम का कहना
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम और यातायात समस्याएं बनती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि शहर की मुख्य सड़कों पर यातायात सुचारू रूप से चल सके।
दुकानदारों की प्रतिक्रिया
अचानक हुई कार्रवाई से कई दुकानदार असमंजस में पड़ गए और अपने सामान को बचाते हुए इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ ने कहा कि प्रशासन को पूर्व सूचना देने की जरूरत थी।