प्राचीन महाभारत कालीन शिव मंदिर पहलऊ के महंत बने योगी विजय देव नाथ

बरेली। प्राचीन शिव मंदिर पहलऊ के महंत के देहावसान के बाद समस्त संत समाज एवं ग्रामीणों की सर्वसम्मति से योगी विजय देव नाथ को शिव मंदिर पहलऊ का महंत घोषित किया गया जिसमें प्राचीन पंचेश्वर शिव मंदिर पंचोमी के महंत महंत रामगिरी महाराज जी एवं बहगुलपुर मंदिर के महंत महाराज जी पारस पुरी एवं महंत घनश्याम दास त्यागी की नरही दास प्रेमदास मुरली दास जी आदि ने प्रस्ताव रखा जिसे समस्त ग्रामीणों एवं संत समाज ने सर्वसम्मति से महंत योगी विजय देव नाथ को शाल ओढ़ाकर एवं विधि विधान से शिव मंदिर का महंत घोषित कर दिया इस अवसर महंत योगी विजय देव नाथ ने समस्त संत समाज का माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया इस अवसर ओमेंद्र यादव फरीदपुर भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी के प्रदेश उपाध्यक्ष करन सिंह यादव रामकुमार राठौर अंकित यादव रामबहादुर राजवीर देव अंशुल शंखधार सनी यादव सुरजीत यादव राजेंद्र मौर्य सहित तमाम ग्रामीण एवं क्षेत्र वासी मौजूद रहे इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें आंवला लोकसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमवीर गुर्जर सहित हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया,






