चचेरे भाई ने बहन की हत्या की, आरोपी परिवार सहित फरार

बरेली। बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव पिंदारी अभय चंद्र में युवक रिंकू ने अपनी चचेरी बहन शिवानी (20) को मामूली विवाद के चलते पीट-पीटकर मार डाला। घटना के तुरंत बाद आरोपी और उसका परिवार घर में ताला डालकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में जुटी है।
मामूली विवाद बना जानलेवा
पुलिस के मुताबिक, शिवानी अपनी बहन रीना के साथ बुधवार शाम लगभग पांच बजे गोशाला से घर लौट रही थी। रास्ते में किसी बात को लेकर उसका रिंकू से विवाद हो गया। मामूली झगड़े में रिंकू ने शिवानी को अपने घर खींच लिया और उसके परिवार के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा।
रीना ने किया दर्दनाक खुलासा
रीना ने बताया कि उसने शिवानी को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी दरांती से घायल कर दिया गया। आरोपी परिवार ने अंतिम संस्कार का दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव पोस्टमॉर्टम के लिए कब्जे में लिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा
पोस्टमॉर्टम में शिवानी की मौत पेट में अंदरूनी चोटों के कारण होने की पुष्टि हुई है। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि घटना के चार दिन बाद भी पुलिस ने सिर्फ रिपोर्ट दर्ज की है और अभी तक किसी ठोस कार्रवाई की शुरुआत नहीं की गई।
इंस्पेक्टर संजय तोमर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
शिवानी की उपलब्धियाँ और सपना
शिवानी बीए अंतिम वर्ष की मेधावी छात्रा थी। अग्निशमन केंद्र प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि शिवानी के अंदर कुछ बड़ा करने की ललक थी और प्रशिक्षण के दौरान उसकी कई बार प्रशंसा भी हुई थी।