बरेली न्यूज:सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग महिला की मौत

बरेली। छह दिन पहले सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग महिला की बीती रात निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जनपद शाहजहांपुर के पुवाया क्षेत्र के गाव सकुनिया निवासी रामेश्वर दयाल के बेटे सुमित सिंह ने बताया कि वह 26 अप्रैल को अपनी मां 60 वर्षीय मीता देवी के साथ रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक चिनौटा के पास पैना गुजरा गांव के पास पहुंची तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान उनकी मां बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गईं। उपचार के लिए उन्हें शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी बीती रात मौत हो गंईं। जब इसका पता उनके परिवार को चला तो कोहराम मच गया। मृतका अपने पीछे चार बेटे छोड़ गई है।