No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

भमोरा में पुलिस मुठभेड़, छिनैती का आरोपी गोली लगने से घायल, तमंचा और सोने के कुण्डल बरामद

No Slide Found In Slider.

भमोरा (बरेली)। थाना भमोरा पुलिस ने छिनैती की वारदात में फरार चल रहे आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस तथा एक जोड़ी सोने की बालियां (कुण्डल) बरामद की हैं। घायल आरोपी को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

04 अक्टूबर को हुई थी वारदात

थाना भमोरा क्षेत्र के देवचरा गांव निवासी एक महिला 04 अक्टूबर की सुबह टहलने के लिए निकली थी। तभी एक अज्ञात युवक ने उसके कान से सोने के कुण्डल खींच लिए और मौके से फरार हो गया। इस संबंध में थाना भमोरा पर मुकदमा संख्या 466/25 धारा 304 बीएनएस दर्ज किया गया था।

पढ़री ढाल के पास हुई मुठभेड़

थाना प्रभारी सनी चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी। 07/08 अक्टूबर की रात मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात से जुड़ा अभियुक्त पढ़री ढाल के पास मौजूद है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे दबोच लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दिनेश पुत्र झुन्नीलाल निवासी ग्राम देवचरा थाना भमोरा, मूल निवासी लहरावन थाना बहजोई जिला सम्भल के रूप में हुई है। दिनेश पिछले 15-20 वर्षों से देवचरा में रहकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था। उसके खिलाफ कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं—

पूछताछ में किया जुर्म कबूल

पूछताछ में दिनेश ने बताया कि राजमिस्त्री का काम न मिलने से वह आर्थिक तंगी झेल रहा था। इसी दौरान उसने सुबह टहलती महिला के कान में सोने के कुण्डल देखे और लालच में आकर उन्हें छीन लिया। पुलिस ने आरोपी से एक जोड़ी सोने के कुण्डल, एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस टीम को मिली सफलता

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सनी चौधरी, उपनिरीक्षक अमित कुमार, सिपाही विकास कुमार, अमित यादव और रजनीश शामिल रहे।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button