फायरिंग से रील तक पहुँची दबंगई : इज्जतनगर में पुलिस पर संरक्षण के आरोप

बरेली। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के चन्द्रमणि बुद्ध बिहार में दबंगों की गुंडई लगातार बढ़ती जा रही है। फायरिंग और मारपीट की घटनाओं के बाद अब आरोपी सोशल मीडिया पर तमंचे लहराते हुए रीलें बनाकर खुलेआम धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस संरक्षण के कारण आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं।
फायरिंग में बाल-बाल बचे विक्की सिंह
11 सितंबर की रात करीब 11 बजे विक्की सिंह पर शानू ठाकुर, निहाल ठाकुर, साहिल ठाकुर समेत अन्य आरोपियों ने फायरिंग की थी। गोली तो नहीं लगी, लेकिन विक्की के धक्का देने से शानू ठाकुर दीवार से टकराकर घायल हो गया। इसके बावजूद पुलिस ने उल्टा विक्की सिंह को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मारपीट से लेकर धमकियों तक जारी दबंगई
7 सितंबर को दबंगों ने विक्की सिंह के घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया। अगले दिन फोन पर धमकी दी “तेरे दोनों बेटों को जान से मार देंगे।”
परिवार ने इस बात की शिकायत पुलिस से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
रील बनाकर दिखा रहे दबंगई, वायरल हुआ जेल का वीडियो
आरोपियों ने तमंचे लहराते हुए रीलें बनाईं और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया। इतना ही नहीं, जेल के बाहर चलते हुए वीडियो भी इंटरनेट पर अपलोड किए। इन वीडियो को देखकर क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई है और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।
पीड़ित की न्याय की गुहार
पीड़ित हरभजन सिंह ने एसएसपी और थाना इज्जतनगर प्रभारी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा “अगर कोई बड़ी घटना हुई तो जिम्मेदार थाना इज्जतनगर पुलिस और ये दबंग होंगे।”