प्रेमजाल, ब्लैकमेल और आत्महत्या: पांच लाख की वसूली के बाद मांगे दो लाख और, युवक ने की खुदकुशी अब दर्ज हुआ मुकदमा
बरेली में संगठित गिरोह की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर कारोबारी युवक ने होटल में लगाई फांसी, भाई ने लगाए गंभीर आरोप

बरेली। शहर के कुहाड़ापीर मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने एक संगठित गिरोह द्वारा लगातार ब्लैकमेल और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के भाई ने प्रेमजाल, रेप केस में फंसाने की धमकी और भारी रकम ऐंठने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराने की मांग की है।
प्रेमजाल में फंसाकर शुरू हुआ खेल
मृतक आगाज़ बरेली के कोहाड़ापीर मोहल्ले में बेकरी की दुकान चलाता था और अच्छी कमाई करता था। मृतक के भाई राहिल के अनुसार, फरहीन नाम की महिला ने अपने गिरोह के साथ मिलकर पहले आगाज़ को प्रेमजाल में फंसाया और फिर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उससे पांच लाख रुपये और सोने के जेवरात वसूल लिए।
ब्लैकमेलिंग बढ़ी, फिर दी खुदकुशी की सलाह
राहिल के अनुसार, इसके बाद गिरोह के सदस्य फरहीन, रिजवान, सायमा, मोहसिन, सलमान और कामरान ने दो लाख रुपये और मांगने शुरू कर दिए। जब आगाज़ यह रकम नहीं दे पाया तो उसे धमकी दी गई कि “तेरे पास देने को कुछ है नहीं, तो जीने का भी कोई हक नहीं, फांसी लगाकर मर जा।”
मां को बताई थी परेशानी, फिर लगाया फंदा
आगाज़ लगातार मानसिक तनाव में रहने लगा। उसने 17 मई को अपनी मां और भाई से अपनी परेशानी साझा की थी। उसी दिन शाम करीब 8 बजे आगाज़ ने अपने दोस्त जीशान के ग्रैंड सिटी होटल (स्टेशन रोड, बरेली) में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गिरोह पर संगीन आरोप
राहिल ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि न केवल आत्महत्या के लिए उकसाया गया, बल्कि सलमान और कामरान ने आत्महत्या के लिए जरूरी साधन भी उपलब्ध कराए। पूरे घटनाक्रम में संगठित गिरोह की संलिप्तता का दावा किया गया है, जो भोले-भाले युवकों को प्रेमजाल में फंसाकर रकम ऐंठता है।
थाना कोतवाली में दी तहरीर, कार्रवाई की मांग
मामले को गंभीरता से लेते हुए राहिल ने थाना कोतवाली बरेली में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।