पेड़ के नीचे चल रहा था जुए का अड्डा, पुलिस ने दबिश देकर तीन पकड़े

बरेली। थाना प्रेमनगर पुलिस ने जाटवपुरा नाले के पास पेड़ के नीचे चल रही जुए की महफिल पर रविवार देर रात छापा मारा। पुलिस ने मौके से तीन जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ लिया, जबकि पांच आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों के पास से 1520 रुपये नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए।
दरोगा ने की घेराबंदी, तीन दबोचे गए
प्रेमनगर पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि जाटवपुरा नाले के पास कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर यकीन करते हुए दरोगा सरताज अहमद ने टीम के साथ मौके पर घेराबंदी की और दबिश दी। इस दौरान तीन आरोपी पकड़े गए, जबकि पांच मौके से भाग निकले।
पांच आरोपी फरार, तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मौके पर और भी लोग मौजूद थे, जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। इनमें बिट्टू पुत्र विजय, चंदन पुत्र रामचंद्र, चंदन पुत्र जियालाल और दीना पुत्र मुन्ना के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने इन सभी फरार आरोपियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।