बरेली में बाइक पेड़ से टकराई, दो भाइयों की मौत

बरेली। बहेड़ी तहसील क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शीशगढ़-बहेड़ी मार्ग पर ग्राम जिया नगला के सामने सड़क किनारे खाई में दो युवकों के शव पड़े मिले। पास में ही एक हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल (UP 25 CE 8982) क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी।
ग्राम कुतुबपुर के प्रधान नरेश गंगवार ने बताया कि सुबह करीब 8:45 बजे वह खेत की ओर जा रहे थे, तभी खाई में दो युवकों के शव पड़े देखे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
तेज रफ्तार बनी जानलेवा
प्रारंभिक जांच में पता चला कि हादसा शनिवार देर रात हुआ। बाइक सवार युवक तेज रफ्तार में जा रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
शिनाख्त से मचा कोहराम
सूचना पर थाना बहेड़ी प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर से मृतकों की पहचान मोहन स्वरूप (35 वर्ष) पुत्र मोतीराम मौर्य और उनके छोटे भाई के रूप में हुई। दोनों थाना शाहगढ़ क्षेत्र के रहने वाले थे।
परिजनों को सूचना दी गई तो मौके पर कोहराम मच गया। मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने बताया कि घटना रात में करीब 11 बजे के आसपास होने का अनुमान है। सड़क पर स्किड मार्क्स से संकेत मिला कि बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।