दीपावली से पहले दर्दनाक हादसा : बस-इको की भीषण टक्कर में तीन मजदूरों की मौत, चार गंभीर घायल
घर लौटते वक्त हुआ हादसा, सभी पीलीभीत के रहने वाले थे न्यू धनवंतरी हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

बरेली। दीपावली की खुशियों से पहले शनिवार तड़के बरेली-बीसलपुर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को मातम में डूबो दिया। मिर्ची ढाबा म्यूडी खुर्द कला के सामने बस और इको कार की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक और घायल मजदूरी कर घर लौट रहे थे।
सुबह दो बजे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार घटना आज तड़के लगभग 2 बजे की है। बरेली से बीसलपुर की ओर जा रही इको कार जब मिर्ची ढाबा म्यूडी खुर्द कला के सामने पहुंची तो सामने से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इको कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे लोग बुरी तरह फंस गए।
मृतकों की पहचान
जितेन्द्र कुमार (28 वर्ष) पुत्र मन्नू लाल, निवासी परेवा तुरहा, थाना बिलसंडा, तहसील बीसलपुर, जिला पीलीभीत
राकेश (33 वर्ष) पुत्र विजय बहादुर, निवासी ग्राम पकड़िया तालुक, थाना दियोरिया कला, तहसील बीसलपुर, जिला पीलीभीत
गौरव कुमार (19 वर्ष) पुत्र सियाराम, निवासी ग्राम लमौआ, थाना दियोरिया कला, तहसील बीसलपुर, जिला पीलीभीत
बताया गया कि मृतक राकेश ही इको गाड़ी का मालिक और चालक था।
गंभीर रूप से घायल हरिश्चंद पुत्र रामपाल,महेन्द्र कुमार पुत्र रामबहादुर छोटे पुत्र बाबूराम, शिवशंकर पुत्र धर्मपाल
सभी घायलों को गंभीर अवस्था में न्यू धनवंतरी हॉस्पिटल, हरूनगला (बरेली) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घर लौटते समय हुआ हादसा
बताया गया कि सभी लोग मजदूरी कर दीपावली मनाने अपने गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में यह भीषण दुर्घटना हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
पुलिस जांच जारी थाना भुता पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।






