No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

रात में कोतवाली पुलिस का एक्शन, तमंचा-कारतूस संग युवक गिरफ्तार

No Slide Found In Slider.

बरेली। अपराध और अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार रंग ला रहा है। थाना कैंट पुलिस ने नकटिया चौकी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक तमंचाधारी युवक को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस ने समय रहते आरोपी को पकड़ लिया, जिससे किसी बड़ी वारदात की आशंका टल गई।

घटना का विवरण

15 दिसंबर 2025 को थाना कैंट पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मनपुरिया तिराहे के पास बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पर घूम रहे एक युवक पर पुलिस को शक हुआ। घेराबंदी कर युवक को रोका गया, जिसकी पहचान जाहिद के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक नाजायज तमंचा 12 बोर तथा एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पुलिस कार्रवाई

अभियुक्त तमंचा रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखा सका। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट स्कूटी को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button