खुशियों के बीच हादसों का कहर: बरेली में दिवाली पर मासूम समेत दो की मौत, 18 घायल

बरेली। दीपावली की रौनक के बीच बरेली जिला सोमवार को दर्दनाक हादसों से दहल उठा। अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक साल के मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। किसी की खुशियों का दीपक बुझा तो कहीं मातम पसर गया।
शीशगढ़ में दो बाइकों की भिड़ंत, मासूम सार्थक की गई जान
शीशगढ़ थाना क्षेत्र के बीसलपुर रोड स्थित गांव के पास दो बाइक आपस में जोरदार टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि डेढ़ साल के मासूम सार्थक की मौके पर मौत हो गई। सार्थक के पिता सोनू, मुकेश और सूरजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार वीरपाल का परिवार भी इस हादसे का शिकार हो गया। हादसे में वीरपाल की पत्नी राजकुमारी और दो बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धनेटा-शीशगढ़ मार्ग पर पेड़ से टकराई कार, चार घायल
दूसरा बड़ा हादसा धनेटा-शीशगढ़ मार्ग पर मीरगंज इलाके में हुआ, जहां एक बेकाबू कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार मोहम्मद कैफ, अरमान, मुकीम और इस्लाम घायल हुए हैं। सभी घायलों का संबंध थाना शाही क्षेत्र के दुनका गांव से बताया गया है।
नवाबगंज में बुजुर्ग महिला की मौत, हाईवे और फतेहगंज में भी हादसे
सोमवार की शाम नवाबगंज तहसील गेट के पास दर्दनाक हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सईदन की मौत हो गई। बताया जाता है कि तेज रफ्तार कार ने महिला को रौंद दिया। वहीं, बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गरगइया गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में कोटेदार चंद्रपाल, उनका बेटा कपिल और मां पूरन देवी घायल हो गए। फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास देर रात बेकाबू कार डिवाइडर से जा टकराई। कार में सवार पांच लोग घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया।
त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं
दिवाली की जगमग रोशनी के बीच बरेली जिले के कई परिवारों पर हादसों का अंधेरा छा गया। पुलिस ने सभी घटनास्थलों का निरीक्षण किया और घायल लोगों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। त्योहार के दिन हुई इन दुर्घटनाओं ने सड़क सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।






