विशारतगंज पुलिस ने किया पांच वारंटियों को गिरफ्तार
एसएसपी के निर्देश पर चला अभियान, पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) और सीओ आंवला के पर्यवेक्षण में हुई कार्रवाई

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे गैर-जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत विशारतगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी आंवला के पर्यवेक्षण में की गई। सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी विशारतगंज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न मुकदमों में वांछित वारंटियों को उनके ठिकानों से दबोच लिया गया।
गिरफ्तार किए गए गैर-जमानती वारंटी वेदपाल पुत्र सिपट्टर सिंह निवासी ग्राम अतरछेड़ी, थाना विशारतगंज, कृष्णपाल सिंह पुत्र शिववक्श सिंह निवासी ग्राम अतरछेड़ी, थाना विशारतगंज, हीरेन्द्र सिंह पुत्र नीचकू सिंह निवासी ग्राम मलगांव, थाना विशारतगंज, पप्पू पुत्र नीचकू सिंह निवासी ग्राम मलगांव, थाना विशारतगंज हैं।पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार वारंटियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। थाना प्रभारी विशारतगंज ने बताया कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी भी सूरत में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।






