बरेली में ट्रांसफार्मर फेल, 450 गांवों की बिजली गुल दो अफसर सस्पेंड, चीफ इंजीनियर से जवाब-तलब बरेली,

बरेली। नवाबगंज ट्रांसमिशन उपकेंद्र में तकनीकी लापरवाही ने बड़ा बिजली संकट खड़ा कर दिया। एक के बाद एक दो ट्रांसफार्मर फेल हो जाने से करीब 450 गांवों में अंधेरा छा गया। गर्मी के इस मौसम में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक, 40 एमवीए क्षमता वाला एक ट्रांसफार्मर 9 अप्रैल को खराब हो गया था। समय रहते मरम्मत न कर पाना अधिकारियों की बड़ी चूक साबित हुई। पूरा लोड दूसरे ट्रांसफार्मर पर डाल दिया गया, जो आखिरकार 23 अप्रैल को जल गया। इससे नवाबगंज, हाफिजगंज, क्योलड़िया, रिठौरा और चुनुआ समेत कई क्षेत्रों की बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई।
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यूपी पावर कॉरपोरेशन (UPPCL) हरकत में आया। विभाग ने कड़ा एक्शन लेते हुए अधीक्षण अभियंता पूरनचंद और अधिशासी अभियंता नरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। साथ ही मुख्य अभियंता जेपी विमल से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बिजली आपूर्ति की गंभीरता को देखते हुए विधायक डॉ. एमपी आर्य ने भी उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी। इसके बाद कॉरपोरेशन चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने लखनऊ स्थित मुख्यालय में समीक्षा बैठक कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
स्थिति को थोड़ा संभालने के लिए दोहना ट्रांसमिशन उपकेंद्र से सीमित आपूर्ति शुरू की गई, जिससे कुछ राहत मिली। पावर कॉरपोरेशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त विभागीय कार्रवाई होगी।