बरेली: बाइक चोरी पर तीमारदार ने किया हाई बोल्टेज ड्रामा, अस्पताल टैंक पर चढ़ा हंगामा

बरेली। जिला महिला अस्पताल के परिसर में भर्ती मरीज के तीमारदार की बाइक चोरी हो गई। शिकायत करने और सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग करने के लिए वह अधिकारियों के पास गया, लेकिन अधिकारियों का रवैया उदासीन रहा। नाराज तीमारदार ने थक हारकर अस्पताल के ओवरहेड टैंक पर चढ़कर हंगामा करना शुरू कर दिया।
जानकारी मिलने पर अस्पताल स्टाफ और अन्य तीमारदार भी मौके पर जमा हो गए। घटना के कारण अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
हाई बोल्टेज ड्रामा का कारण
बाइक चोरी की सूचना देने के बावजूद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई नहीं की। तीमारदार ने अधिकारियों से फुटेज मांगने पर अनदेखी होने पर ये कदम उठाया।
अस्पताल में अफरा-तफरी
स्टाफ और तीमारदारों की भीड़ ने अस्पताल परिसर में हंगामा बढ़ा दिया। मौके पर पहुंचे अस्पताल व पुलिस प्रशासन द्वारा समझाइश देने के बाद ही युवक को टैंक से उतारा गया।यह घटना अस्पताल प्रशासन की सुस्ती और सुरक्षा में खामियों को भी उजागर करती है।