ससुर को चारपाई से बांधकर बहू ने की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बकेवर थाना क्षेत्र के राहतपुर गांव में एक विवाहिता ने अपने बुजुर्ग ससुर को चारपाई से बांधकर बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वीडियो में दिखी क्रूरता, पुलिस ने लिया संज्ञान
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें महिला और उसके मायकेजनों द्वारा ससुर जयकिशन को चारपाई से बांधकर पीटते हुए देखा गया।
पुलिस ने वीडियो की पुष्टि के बाद विवाहिता सुपुत्रा और उसके सहयोगियों के खिलाफ धारा 115(2), 352, 352(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
घरेलू कलह बना विवाद की जड़
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग जयकिशन के बेटे धर्मेंद्र की शादी करीब एक साल पहले सुपुत्रा से हुई थी।शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। एक माह पहले सुपुत्रा ने एक बेटे को जन्म दिया डिलीवरी के बाद सुपुत्रा अपने मायके चली गई थी।वहीं से उसने नवजात की परवरिश के लिए ससुराल पक्ष से हर महीने ₹5000 की मांग की। पैसे न देने पर उसने अपने पिता रणवीर सिंह की मदद से ससुर को बंधक बनाकर पीट डाला।
पुलिस ने कहा — आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
बकेवर थाना प्रभारी के अनुसार —
“घटना बेहद निंदनीय है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वीडियो की सत्यता की पुष्टि हो चुकी है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”






