बस्ती यूपी भाजपा नेता प्रबल मालानी ने संभाल रखा अपने नगर पंचायत बभनान का ज़िम्मा

बस्ती यूपी
भाजपा नेता प्रबल मालानी ने संभाल रखा अपने नगर पंचायत बभनान का ज़िम्मा
लाकडाउन स्थित सामान्य होने तक उठाए रखेंगे नगर पंचायत बभनान का बीणा-भाजपा नेता प्रबल मालानी
पीस कमेटी की बैठक के दौरान सीओ हरैया शिव प्रताप सिंह-प्रभारी निरीक्षक गौर अनिल कुमार दुबे-थाना अध्यक्ष पैकोलिया दुर्गा प्रसाद-ने राष्ट्रीय सेवा रसोई नारायण वाटिका बभनान का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान-भाजपा नेता प्रबल मालानी की इस कार्य की सराहना
राष्ट्रीय सेवा रसोई अभियान का आधार है उत्साही युवाओं के समूह ने यह संकल्प लिया है कि किसी भी व्यक्ति वह कुटुंब को नहीं रहने देंगे भूखा-भाजपा नेता प्रबल मालानी
राष्ट्रीय सेवा रसोई के तहत हर रोज भाजपा नेता प्रबल मालानी ने लगभग 600 गरीब व असहाय व दिहाड़ी मजदूर में वितरित कर रहे लंच पैकेट
इसी उद्देश्य के साथ अब तक नगर पंचायत बभनान के हर वार्ड में गरीब असहाय व दिहाड़ी मजदूर की सूची बनाकर परिवारों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है-भाजपा नेता प्रबल मालानी
भाजपा नेता प्रबल मालानी ने कहा प्रत्येक मनुष्य को उसके कर्मों के मुताबिक ईश्वर संसाधन देते हैं और जो ईश्वर की कृपा से मिला हो उसे ईश्वर की ही बनाई रचना के लिए उपयोग में ले आया जाए तो इसके बदले में जो संतुष्टि मिलती है वही असली सुख है -भाजपा नेता प्रबल मालानी
भाजपा नेता प्रबल मालानी ने कहा आपदा के इस दौर में जब व्यापक स्तर पर जरूरतमंद हो तो उनके सहयोग के लिए भी बड़ी संख्या में सक्षम लोगों को आगे आना होगा वो सझम हम जैसो के प्रयास से प्रेरित हो पाए हम और हमारी टीम का एकमात्र लक्ष्य यही है कि जब तक स्थित सामान्य नहीं हो जाती तब तक राष्ट्रीय सेवा रसोई अभियान कार्य जारी रखेंगे-भाजपा नेता प्रबल मालानी