No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

“योग से मिले शक्ति, संतुलन और स्फूर्ति”

बरेली पुलिस लाइन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन, पुलिस परिवार ने दिखाया उत्साह, अधिकारियों ने दिया अनुशासन और आत्म-संयम का संदेश

No Slide Found In Slider.

बरेली। रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली का वातावरण शनिवार सुबह बिल्कुल बदला-बदला था। मौका था अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का। मैदान में एक ओर प्रशिक्षक योगासन सिखा रहे थे, तो दूसरी ओर सैकड़ों पुलिस अधिकारी, जवान और उनके परिजन अनुशासन और ऊर्जा के साथ सहभागिता कर रहे थे।

यह आयोजन ना सिर्फ योग के अभ्यास का था, बल्कि यह संदेश था – “स्वास्थ्य ही सुरक्षा है, और अनुशासन ही शक्ति।”

उच्च अधिकारियों की मौजूदगी ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने की, जबकि एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा मुख्य अतिथि और डीआईजी अजय कुमार साहनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके अलावा जनपद के समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारीगण भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

योग: शरीर, मन और आत्मा का समन्वय

कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ योग करवाना नहीं, बल्कि पुलिस बल में मानसिक संतुलन, सकारात्मकता और कार्यकुशलता को बढ़ावा देना था। तनाव भरी ड्यूटी में योग को आत्मसात करने का यह प्रयास सराहनीय रहा।

सुबह 7 बजे शुरू हुआ सत्र, पूरे जोश के साथ हुई भागीदारी

सत्र की शुरुआत सुबह ठीक 7 बजे हुई। प्रशिक्षकों ने ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान और शिथिलीकरण क्रियाएं करवाईं।

प्रशिक्षण का नेतृत्व दिव्य योग सेवा ट्रस्ट, बरेली के प्रशिक्षकों ने किया। पूरा मैदान “ॐ” की ध्वनि, श्वास-प्रश्वास की लय और अनुशासित ऊर्जा से गूंज रहा था।

मुख्य अतिथि रमित शर्मा बोले“योग केवल शारीरिक नहीं, मानसिक और आत्मिक संतुलन का भी माध्यम है। पुलिस बल में यह शांति, अनुशासन और आत्म-नियंत्रण का श्रेष्ठ साधन है।”

डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा“योग भारत की उस सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है, जो अब वैश्विक बन चुकी है। हर पुलिसकर्मी को इसे अपनाकर अपने जीवन को सशक्त बनाना चाहिए।”

एसएसपी अनुराग आर्य ने जताया संतोष “हमारा प्रयास है कि हर पुलिसकर्मी न केवल फिट बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत हो। योग सिर्फ एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि जीवनशैली बनना चाहिए।”

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को बनाया प्रेरणादायक

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख अधिकारी:एसपी सिटी मानुष पारीक, एएसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा,एएसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र,एएसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान

,एएसपी क्राइम मनीष कुमार सोनकार,सीओ सिटी प्रथम आशुतोष शिवम,सीओ सिटी द्वितीय अजय कुमार,सीओ आंवला नितिन कुमार,सीओ हाईवे नीलेश मिश्र,सीओ कार्यालय हर्ष मोदी।

विशेष योगदान

कार्यक्रम की व्यवस्था, अनुशासन और समन्वय की जिम्मेदारी प्रतिसार निरीक्षक ने बखूबी निभाई। उनके नेतृत्व में सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय और सुसंगठित रही।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button