पार्टी के बाद बिगड़ी तबीयत… कुछ देर में मौत! तीन दोस्त पुलिस के शिकंजे में

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया में शुक्रवार देर रात एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप मच गया। मृतक के परिवार ने तीन दोस्तों पर शक जताया है, जिनके साथ वह पार्टी में गया था। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पार्टी से लौटा तो बिगड़ गई तबीयत
नकटिया निवासी 26 वर्षीय रजनीश प्रसाद शुक्रवार रात करीब नौ बजे अपने तीन दोस्तों शेखर, शकील और हैप्पी के साथ कार से पार्टी के लिए निकला था। परिजनों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे दोस्त उसे घर छोड़ गए, तब उसकी तबीयत पहले से ही बिगड़ी हुई थी और वह बार-बार उल्टी कर रहा था। परिवार को लगा कि शायद उसने शराब ज्यादा पी ली है, इसलिए उसे आराम करने के लिए कह दिया गया।
बाथरूम में गिरा, अस्पताल पहुंचते ही मौत
कुछ देर बाद जब हालत और खराब हुई तो रजनीश बाथरूम में गिर पड़ा। आनन-फानन में परिवार वाले उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने रजनीश के तीनों दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
मृतक के भाई नीतीश प्रसाद ने बताया कि रजनीश और शेखर एक ही कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत थे, लेकिन रजनीश वरिष्ठ (सीनियर) पद पर था। परिवार का आरोप है कि पार्टी में कुछ गलत खिलाया गया होगा, क्योंकि रजनीश का शरीर नीला पड़ गया था। रजनीश के पिता मंटू प्रसाद ने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और प्राइवेट नौकरी करता था। उसकी मां अनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस बोली, रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल तीनों दोस्तों से पूछताछ जारी है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।






