उत्तरप्रदेशबरेली
बहेड़ी में बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से अफरा-तफरी

बरेली। बहेड़ी कस्बे के मेन रोड पर रोशनी के लिए डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे में रविवार को रात में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सूचना पर पहुंची नगर पालिका की टीम ने अग्निशमन यंत्रों से तुरंत प्रभाव से आग पर काबू पाया। इससे करीब आधे घंटे तक अफरा-तफरी रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस खंभे में आज कई बार फाल्ट हुआ है।
गनीमत रही कि आग लगने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने की ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं ।
आग लगने की ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बिजली के खंभों और तारों की नियमित जांच करना आवश्यक है। साथ ही, आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था भी होनी चाहिए।