No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

रामगंगा चौबारी मेला शताब्दी वर्ष में कल से शुरू, बरेली में उमड़ेगी श्रद्धा और रौनक

No Slide Found In Slider.

बरेली। कार्तिक मास में लगने वाला श्री रामगंगा चौबारी मेला इस बार अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा है। रविवार शाम चार बजे हवन-पूजन के साथ मेले का शुभारंभ होगा।

झूले, दुकानें और नखासा क्षेत्र पूरी तरह सजकर तैयार हैं। 8 नवंबर तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले में प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के सख्त इंतजाम किए हैं।

शताब्दी वर्ष पर खास आकर्षण

मेले के शताब्दी वर्ष पर इस बार केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री डॉ. अरुण, मेयर डॉ. उमेश गौतम, सांसद छत्रपाल गंगवार और कई विधायक एवं जनप्रतिनिधि आमंत्रित किए गए हैं।

मेले के उद्घाटन के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम और धार्मिक आयोजन होंगे।

सुरक्षा की कमान एसपी सिटी के हाथों में

मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपी सिटी मानुष पारीक को दी गई है। पुलिस बल के अलावा पीएसी, यातायात पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें भी तैनात की गई हैं।

पुलिस ने मेला क्षेत्र और आसपास सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग और चेकिंग प्वाइंट्स स्थापित किए हैं।

 तीन से पांच नवंबर तक रूट डायवर्जन लागू

आवागमन को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तीन से पांच नवंबर तक रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है।

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि मेला क्षेत्र के आसपास भारी वाहनों और रोडवेज बसों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button