बरेली में शिक्षक नेता की कार पर हमला, ओवरटेक के बाद दबंगों ने की तोड़फोड़ और फायरिंग

बरेली। कार ओरवटेक करने पर दबंगों ने माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष की कार पर हमला कर दिया। उन्होंने कार में तोड़फोड की और चालक को जमकर पीटा। विरोध पर दबंगों ने जिलाध्यक्ष पर फायर भी झोंक दिया। गनीमत रही कि गोल उन्हें नहीं लगी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
नवाबगंज के मुहल्ला आदर्श नगर निवासी टीआर गंगवार माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष हैं। रविवार को वह अपने चालक शेर सिंह के साथ कार से एक अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे थे।
रास्ते में चालक ने आगे चल रही एक कार को ओवरटेक किया तो दूसरी कार में सवार कुछ दबंगों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। वह पीछा करते हुए आगे आए और उन्होंने बरखन मोड़ पर टीआर गंगवार की कार के सामने अपनी कार लगाकर उन्हें रोक लिया।
आरोप है कि कार से उतरते ही दबंगों ने चालक शेर सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी और लोहे की राड से कार में तोड़फोड़ की। जब जिलाध्यक्ष टीआर गंगवार ने इसका विरोध किया तो आरोपितों में से एक ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी।
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद लोगों ने हमलावरों में से दो की पहचान कर ली है।
जिलाध्यक्ष की ओर से थाना नवाबगंज में तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।





