बिजली कर्मचारी बताकर ब्यूटी पार्लर संचालिका से 1.20 लाख हड़पे

बरेली। पिता- पुत्र दो लोगों ने खुद बिजली कर्मचारी बताकर बिल सही कराने के नाम पर ब्यूटी पार्लर संचालिका से रुपये ठग लिए। पैसे देने के बाद भी बिल सही नहीं हुआ तो ठगी का अहसास हुआ। ब्यूटी पार्लर संचालिका की तहरीर पर थाना किला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज ली है।
किला थाना क्षेत्र के रामपुर रोड स्वालेनगर निवासी महक खेतान ने बताया कि वह स्वालेनगर में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। उसे ऋषि जायसवाल ने कहा कि वह बिजली कर्मचारी है। वह उनका बिजली का बिल किश्तों में जमा करा देगा। जिसके लिए पहले 60 हजार रुपये देने होंगे। महिला ने दो बार में 30- 30 हजार रुपये करके उनके खाते में डलवा दिए।
उसके बाद बीस हजार रुपये और दो बार में नकद 40 हजार रुपये दिए लेकिन उसके बाद भी उनका बिजली का बिल जमा नहीं किया। महिला के पास बिजली विभाग से जब नोटिस आया तो उसे खुद के साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। महिला ने अपने पैसे मांगे तो वह टालमटोल करने लगे। महिला की तहरीर पर किला पुलिस ने ऋषि जायसवाल और सनी जायसवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।






