अगले दिन की तारीख सुनते ही फूट पड़ा गुस्सा, महिला अस्पताल में हंगामा

बरेली। जिला महिला अस्पताल में शनिवार को अल्ट्रासाउंड जांच को लेकर हंगामा हो गया। जांच के लिए अगले दिन की तारीख मिलने पर मरीज भड़क गए और अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर जमकर हंगामा किया। इस दौरान सुरक्षा गार्ड से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। स्टाफ ने समझाकर हालात को काबू में किया।
एक मशीन पर 90 मरीजों का दबाव
महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए सिर्फ एक मशीन है, जिससे रोजाना मरीजों की लंबी लाइन लग जाती है। शनिवार को 90 से अधिक मरीज पहुंचे थे, लेकिन तकनीकी व समय की कमी के कारण केवल 60 मरीजों की ही जांच हो सकी।
शेष मरीजों को अगले दिन की तारीख देकर जांच के लिए आने को कहा गया। इस पर कई मरीज भड़क गए और कक्ष के बाहर नाराजगी जताने लगे। मरीजों का कहना था कि उनकी तबीयत गंभीर है, ऐसे में एक दिन की देरी नुकसानदेह हो सकती है।
सुरक्षा गार्ड से बहस, स्टाफ ने कराया शांत
हंगामा बढ़ता देख सुरक्षा गार्ड ने मरीजों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ गया। बाद में अस्पताल स्टाफ ने स्थिति संभाली और मरीजों को बताया कि सीमित संसाधनों के चलते सभी की जांच एक ही दिन में संभव नहीं है। काफी समझाने-बुझाने के बाद मरीज शांत हुए।






