चैंपियन’ बजरूल बना अपराधों का सरगना, इंटर डिस्ट्रिक्ट गैंग के रूप में पंजीकृत

बरेली। बरेली और बदायूं में लगातार संगीन अपराधों को अंजाम देकर खौफ का पर्याय बने बजरूल गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे अंतरजनपदीय (इंटर डिस्ट्रिक्ट) संगठित गिरोह के रूप में पंजीकृत कर लिया है। यह पंजीकरण गैंगस्टर एक्ट के तहत किया गया है, जिससे अब इस गिरोह की गतिविधियां पुलिस के कड़े निगरानी तंत्र में रहेंगी।
कौन है बजरूल और क्या है उसका नेटवर्क?
गैंग का लीडर बजरूल उर्फ चैंपियन, पुत्र मेराज, निवासी ग्राम इस्माइल, थाना कादरचौक (जनपद बदायूं) है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बजरूल के नेतृत्व में गिरोह ने बरेली-बदायूं क्षेत्र में चोरी, हत्या और हत्या के प्रयास जैसी घटनाओं को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने एसएसपी अनुराग आर्य की रिपोर्ट और संस्तुति के आधार पर गैंग को ID संख्या 7/25 (बरेली) के तहत सूचीबद्ध करने की मंजूरी दी है।
अब गिरोह रहेगा पुलिस की सख्त निगरानी में
गैंग को डीजी परिपत्र के अंतर्गत सूचीबद्ध किया गया है। इससे इस गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जा सकेगी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने गैंग की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी सेल को सक्रिय कर दिया है। गिरोह की संपत्ति ज़ब्ती, संचार पर निगरानी और सक्रिय मुखबिर प्रणाली के जरिए अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा।